Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

The Best of the Best: Ranking the World's Top Ten Tennis Players | Top Ten Tennis Players in the World in hindi

Best tennis player in the worldvia Google 

Top Ten Tennis Players in the World in hindi

टेनिस एक पॉपुलर स्पोर्ट है जो की दुनिया भर में खेला जाता है।  यह स्पोर्ट एक सिंगल प्लेयर या दो प्लेयर्स के बीच में खेला जाता है , जिस में हर एक प्लेयर दूसरे के खिलाफ पॉइंट्स स्कोर करते हैं।  इस स्पोर्ट में बहुत सारे टैलेंटेड प्लेयर्स हैं जो वर्ल्ड के टॉप में खेलते हैं। ऐसे ही कुछ टेनिस के टॉप प्लेयर्स के बारे में हम यहाँ डिसकस करेंगे।  

Tag; Tennis, Top ten tennis players, Professional tennis players, ATP rankings, Grand Slam tournaments, Tennis champions, Tennis legends, Tennis records, Tennis tournaments,Tennis matches

1. Novak Djokovic

Novak Djokovic जो की Serbia के एक Tennis Player हैं और यह वर्ल्ड के टॉप टेनिस प्लेयर्स में से एक हैं।  उनका Birth 22 मई 1987 में हुआ था। Novak Djokovic ने अपनी टेनिस करियर में बहुत सारे चम्पिओन्शिप्स और ग्रैंड स्लम्स जीते हैं। 

Best tennis players in the world
Via Google 

उन्होंने टोटल 20 ग्रैंड स्लम्स जीते हैं, जिसमें से 9 ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2 फ्रेंच ओपन 6 विंबलडन और 3 US ओपन शामिल है।  Djokovic ने 2011, 2015, 2016 और 2019 में World No.1 रैंकिंग भी पाई है।

2. Rafael Nadal

Rafael Nadal, जो की Spain के एक टेनिस प्लेयर हैं, ये भी वर्ल्ड के टॉप टेनिस प्लेयर्स में से एक हैं।  Nadal के Birth 3 June, 1986 ko हुआ था।  Nadal ने अपनी करियर में 20 ग्रैंड स्लम्स और बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं। 

Best tennis players in the world
Via google 

Nadal ने टोटल 13 French Open 2 Wimbledon, 4 Us Open और 1 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीते हैं।  Nadal ने 2008, 2010, 2013, 2017 और २०१९ में वर्ल्ड नो.1 रैंकिंग भी पाया है। 

3. Roger Federer

Roger Federer, जो की Switzerland के एक टेनिस प्लेयर हैं वर्ल्ड के टॉप टेनिस प्लेयर्स में से एक और हैं। उनका Birth 8 August, 1981 में हुआ था।  Federer ने अपनी करियर में 20 ग्रैंड स्लम्स और बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं। 

Best tennis players in the world
Via Google 

उन्होंने टोटल 8 विंबलडन 6 ऑस्ट्रेलियाई ओपन 5 US ओपन और 1 फ्रेंच ओपन जीते है।  Federer ने 2004, 2005, 2006, 2007, 2009 और 2018 में वर्ल्ड नो.1 रैंकिंग भी पाया है। 

4. Serena Williams

Serena Williams, जो की United States के एक टेनिस प्लेयर हैं women's टेनिस के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं । उनका Birth 26 September, 1981 में हुआ था।  Williams ने अपनी करियर में 23 ग्रैंड स्लम्स और बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं। 

Serena Williams Best tennis players in the world
Via Google 

 उन्होंने टोटल 7 ऑस्ट्रेलियाई ओपन 7 विंबलडन 3 फ्रेंच ओपन और 6 US ओपन जीते हैं। Williams ने 2002, 2003, 2009, 2010, 2013, 2014 और 2015 में वर्ल्ड नो.1 रैंकिंग भी पायी है। 

5. Naomi Osaka

Naomi Osaka, जो की Japan के एक टेनिस प्लेयर हैं वीमेन'स टेनिस के टॉप प्लेयर्स में से एक और हैं।  उनका जन्म 16 October, 1997 में हुआ था। 

Naomi Osaka best  tennis players in the world
Via Google 

Osaka ने अपनी करियर में 4 ग्रैंड स्लम्स और बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं. उन्होंने टोटल 2 उस ओपन और 2 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीते हैं  Osaka ने 2019 और 2021 में वर्ल्ड नो.1 रैंकिंग भी पायी है। 

Also Read Atomic Habits Book Summary in Hindi By James

6. Ashleigh Barty

Ashleigh Barty, जो की Australia के एक टेनिस प्लेयर हैं वीमेन'स टेनिस के टॉप प्लेयर्स में से एक और हैं। उनका जन्म 24 April, 1996 में हुआ था।  

Ashleigh Barty
Via Google 

Barty ने अपनी करियर में 2 ग्रैंड स्लम्स और बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं, उन्होंने टोटल 1 फ्रेंच ओपन और 1 विंबलडन जीते हैं। Barty ने 2019 और 20121 में वर्ल्ड नो.1 रैंकिंग भी पायी  है।

7.   Simona Halep

Simona Halep, जो की Romania के एक टेनिस प्लेयर हैं वीमेन'स टेनिस के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं  उनका जन्म  27 सितम्बर 1991 में हुआ थ।  Halep ने अपनी करियर में 2 ग्रैंड स्लम्स और बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते है।  उन्होंने टोटल 1 फ्रेंच ओपन और 1 विंबलडन जीते हैं। Halep ने 2017 और 2019 में वर्ल्ड नो.1 रैंकिंग भी पायी है।  

Simona Halep
Via Google 

Tag; Tennis, Top ten tennis players, Professional tennis players, ATP rankings, Grand Slam tournaments, Tennis champions, Tennis legends, Tennis records, Tennis tournaments,Tennis matches

8. Daniil Medvedev

Daniil Medvedev, जो की रूस के एक टेनिस प्लेयर हैं में'स टेनिस के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं।  उनका जन्म  11 फेब्रुअरी 1996 में हुआ था. मेदवेदेव ने अपनी करियर में 1 ग्रैंड स्लैम और बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं. उन्होंने 2021 उस ओपन जीता है। मेदवेदेव ने 2021 में वर्ल्ड नो.2 रैंकिंग भी पाया है।

Daniil Medvedev
Via Google 

9. Alexander Zverev

Alexander Zverev, जो की जर्मनी के एक टेनिस प्लेयर हैं में'स टेनिस के टॉप प्लेयर्स में से एक और हैं  उनका जन्म  20 अप्रैल 1997 में हुआ था. जवेरेव ने अपनी करियर में बहुत सारे और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं। उन्होंने 2021 उस ओपन फाइनलिस्ट भी हैं।  जवेरेव ने 2017 और 2018 में वर्ल्ड नो.3 रैंकिंग भी पाया है। 

Alexander Zverev
Via Google 

10. Sania Mirza

Sania Mirza जो की भारत की एक टेनिस प्लेयर हैं वीमेन'स टेनिस के टॉप प्लेयर्स में से एक हैं।  उनका जन्म 25 नवंबर 1986 में हैदराबाद तेलंगाना भारत में हुआ था।  सान्या के पेरेंट्स भी स्पोर्ट्स से जुड़े हुए थे जिनमें उनके अब्बू मुहम्मद इमरान मिर्ज़ा एक क्रिकेट खिलाडी थे और उनकी अम्मी नसीमा मिर्ज़ा एक स्पोर्ट्स लवर थी। 

Sania mirza
Via Google 
Sania Mirza ने अपनी टेनिस करियर में बहुत सारे टूर्नामेंट्स और चम्पिओन्शिप्स जीते हैं।  उन्होंने 3 ग्रैंड स्लैम डबल्स टाइटल्स और 1 ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड डबल्स टाइटल जीता है।  

Sania Mirza 2005 में एक हिस्टोरिक अचीवमेंट करने वाली टेनिस प्लेयर बन गयी जब वह विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स में आगे बढ़ी थी। Sania ने 2009 में US ओपन के वीमेन'स डबल्स में भी टाइटल जीता था। उनकी साथियों के साथ खेली गयी मैचेस और उनकी एग्रेसिव स्टाइल ऑफ़ प्ले ने टेनिस फंस का दिल जीत लिय।  

Sania mirza
Via Google 

Sania Mirza ने 2003 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी।  उनके इंटरनेशनल डेब्यू के बाद उन्होंने काफी सारे टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया जिनमें कामनवेल्थ गेम्स एशियाई गेम्स और ओलंपिक्स शामिल हैं। उन्होंने 2006 और 2010 में एशियाई गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था और 2002 और 2010 में कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था। 

Sania mirza
Via Google 

Sania मिर्ज़ा एक इंस्पिरेशन है खासकर उनके लिए जो स्पोर्ट्स में महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं।  उन्होंने भारत के लिए टेनिस में बहुत बड़ा योगदान दिया है और उनका खेलने का अंदाज़ और स्पोर्ट्समैनशिप हमेशा से लोगों को खुश रखा है। 

इन प्लेयर्स के अलावा भी दुनिया भर में बहुत सारे टैलेंटेड टेनिस प्लेयर्स हैं जिनमें से कुछ नाम हैं Dominic Thiem, Naomi Osaka, Bianca Andreescu, Garbine Muguruza, Maria Sharapova, Caroline Wozniacki, Andy Murray, Nick Kyrgios, etc..इन प्लेयर्स की सक्सेस स्टोरीज उनकी हार्ड वर्क डेडिकेशन और पैशन से भरी हुई हैं। 
 टेनिस एक चल्लेंजिंग स्पोर्ट है और इसमें success achieve करना एक बड़ा achievement है।  यह players not only physically strong हैं but also mentally strong हैं।  उन्होंने अपने करियर में बहुत सारे चैलेंजेज फेस किये हैं लेकिन अपने डेडिकेशन और हार्ड वर्क से उन्होंने सक्सेस अचीव की है। 

इन प्लेयर्स के performances inspire करते हैं और उनसे हमें कुछ नयी बातें सीखने को मिलती हैं जैसे की hard work, determination और Teamwork।  इन सब क्वालिटीज़ का होना हर एक इंडिविजुअल के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है।  

Read more

12 rules of life by Jordan Peterson book summary in Hindi
13 बातें जो लड़के वास्तव में सोचते हैं जब वे एक खूबसूरत लड़की को देखते हैं
म्यूच्यूअल फंड क्या है? (What is Mutual fund in Hindi)
  PUBLIC PROVIDENT FUND (PPF)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ