Surround Yourself with Positive People: 10 Ways to Create a Positive Support System
जैसा की आप जानते हैं की हमारी ज़िन्दगी हमारे आस पास के लोगों जैसे की दोस्त फॅमिली मेंबर और पडोसी से घिरा रहता हैं। और हम ये भी जानते है की हम वही बनते है जिनके साथ अपना जयदा से जयदा वक्त बिताते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी ज़िन्दगी में ख़ुशी और सफलता की तरफ बढ़ना चाहते हैं तो आपको ऐसे लोगों के साथ रहना चाहिए जो आपको positive और motivating vibes देते हैं।
पर क्या आप जानते हैं की पॉजिटिव लोगों के साथ अपने आप को घेरना आसान नहीं होता , इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आप पॉजिटिव लोगों के साथ अपने आप को घेर सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी को ख़ुशी से भर सकते हैं।
{tag: Positive people, Surrounding yourself with positivity, Benefits of positive company, Positive attitudes- Avoiding negativity, Social groups-, Positive influences }
1. Identify the qualities of positive people: पॉजिटिव लोगों के Quality को पहचाने
Positive लोगों के Quality को समझना और पहचानना बहुत ज़रूरी है उनकी positivity, optimism,और ऐसे behaviours जैसे की empathy, supportiveness और encouragement आपको आपके साथियों के Quality की पहचान करने में मदद करेंगे। आप अपने आस-पास के लोगों के Quality को देखकर उन्हें पॉजिटिव या नेगेटिव कहते हुए पहचान सकते हैं।
2. Evaluate your current circle:
अपने करंट साथियो को Evaluate करके आप उनके Quality और उनके प्रभाव को समझ सकते हैं। अगर आपको कोई Negative Vibes या फीलिंग्स दे रहा है तो आपको सोचना चाहिए की क्या आप उनके साथ रहकर Happiness and Success पा सकते है या नहीं।
आप अपने करंट साथियो को भी पॉजिटिव बनाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन अगर यह पॉसिबल नहीं है तो आपको अपने साथियो की लिस्ट को Revise करने की ज़रुरत है।
3.Seek out positive environments: Positive Environments को ढूंढें
पॉजिटिव लोगों से मिलने जुलने के लिए आप उन जगहों को ढूंढ सकते हैं जहाँ पर पॉजिटिव लोग अक्सर जाते हैं। जैसे की आप hobby groups, और spiritual community में जा सकते हैं। ऐसे जगहों पर जाने से आप पॉजिटिव पीपल के साथ बात चीत कर सकते हैं और अपनी लिस्ट में उनके नाम को ऐड कर सकते हैं।
4. Join a positive community: पॉजिटिव कम्युनिटी में शामिल हो जाएं
अपने interests और values के हिसाब से आप ऐसी कम्युनिटीज joined कर सकते हैं जहाँ पर पॉजिटिव लोग gather होते हैं। जैसे की आप ऐसे clubs, organizations, या communities में joined कर सकते हैं जहाँ पर आपको like-minded people मिलेंगे जो पॉजिटिव और encouraging हैं। आप अपनी लिस्ट को भी अपडेट कर सकते हैं और अपने साथियो की लिस्ट में इन लोगों को ऐड कर सकते हैं।
5. Be open to meeting new people: नए लोगो से मिलने के लिए तैयार रहें
नए लोगो से मिलते रहिये और उनसे बातचीत कीजिये। नए लोगो से मिलते वक्त हमेशा स्माइल करें confident और फ्रेंडली behave करे। सामने वाले ब्यक्ति से सिर्फ अपने बारे में बात न करे। आप हमेशा उस ब्यक्ति के इंटरस्ट के बारे में बात करें।
6. Check your Social media list अपनी सोशल मीडिया की लिस्ट को चेक करें
आज कल सोशल मीडिया बहुत ज़रूरी हो गया है। लेकिन आप जानते है है इसका सही use बहुत कम लोग कर पाते हैं और इसका बहुत नेगेटिव प्रभाव पड़ता हैं। आपको उन लोगों को उनफ़ोल्लोव या म्यूट करना चाहिए जो नेगेटिविटी और फ़्रस्ट्रेशन फैलाते हैं।
आप को अपने सोशल मीडिया पर successful लोगो को और पॉजिटिव पीपल को follow करना चाहियें। अपनी सोशल मीडिया की लिस्ट को चेक कीजिये और उन्हें रिमूव कीजिये जो आपके लिए नेगेटिव है।
7. Make people around you positive अपने आस-पास के लोगों को पॉजिटिव बनाएं
अगर आपके आस-पास के लोग पॉजिटिव नहीं लगते तो आप खुद उन्हें पॉजिटिव बनाने की कोशिस कर सकते हैं। आप उनकी हेल्प कर सकते हैं उनकी बात सुन सकते हैं उन्हें मोटीवेट कर सकते हैं।
पॉजिटिव वाइब्स के साथ आप अपने आस-पास के लोगों को भी पॉजिटिव बना सकते हैं। हा ये काम उतना आसान नहीं होगा क्योकि उनका फ्रेंड सर्किल अलग है और उनके लिए ये सब बातें कुछ अजीब लग सकता है।
8. Make your thinking and behavior positive:
पॉजिटिव लोगों के साथ अपने आप को सराउंड करने के लिए आपको खुद को भी पॉजिटिव बनाने की ज़रुरत है। आप अपनी थिंकिंग और बेहवियर्स को पॉजिटिव बनाएं और आपके आस-पास के लोग भी आपकी पाजिटिविटी को देख कर मोटीवेट होते रहेंगे।
9.Maintain Positive Attitude
पॉजिटिव लोगों के साथ अपने आप को सराउंड करने के बाद आपको अपनी Positive Attitude को मेन्टेन करना भी ज़रूरी है। आपको अपनी थिंकिंग और बेहवियर्स को पॉजिटिव मेन्टेन करना चाहिए और अपनी लिस्ट में पॉजिटिव लोगों को ऐड करते रहना चाहिए. इससे आप अपने आप को पॉजिटिव बना सकते हैं और और Happy and Success पा सकते हैं।
इन सभी तरीके को फॉलो करके आप अपनी ज़िन्दगी में पॉजिटिव लोगों को सराउंड कर सकते हैं और अपने आप को ख़ुशी से भर सकते हैं। पॉजिटिव लोगों के साथ रहने से आपकी थिंकिंग और बेहवियर्स में भी पाजिटिविटी आती है और आपकी ज़िन्दगी में सफलता और ख़ुशी भी आती है।
Conclusion
इस आर्टिकल का Conclusion है की कैसे हम अपने आप को पॉजिटिव लोगों के साथ सराउंड कर सकते हैं और अपने जीवन में खुशियां और सफलता ला सकते हैं। इसके लिए हमें अपने आस-पास के लोगों को पहचानना सोशल ग्रुप में शामिल होना नेगेटिव लोगों से दूर रहना और हमेशा एक पॉजिटिव ऐटिटूड रखना ज़रूरी है। हम अपने विचार और व्यवहार में पाजिटिविटी ला कर अपने जीवन में खुशियां भर सकते हैं।
Read more
How to Set Smart Goal | अपना लक्ष्य कैसे निर्धारित करे
Atomic Habits Book Summary in Hindi By James क्लियर
12 rules of life by Jordan Peterson book summary in Hindi
13 बातें जो लड़के वास्तव में सोचते हैं जब वे एक खूबसूरत लड़की को देखते हैं
म्यूच्यूअल फंड क्या है? (What is Mutual fund in Hindi)
PUBLIC PROVIDENT FUND (PPF)
Atomic Habits Book Summary in Hindi By James क्लियर
12 rules of life by Jordan Peterson book summary in Hindi
13 बातें जो लड़के वास्तव में सोचते हैं जब वे एक खूबसूरत लड़की को देखते हैं
म्यूच्यूअल फंड क्या है? (What is Mutual fund in Hindi)
PUBLIC PROVIDENT FUND (PPF)
Identify the qualities of positive people:
Evaluate your current circle:
Seek out positive environments,
Join a positive community:
Be open to meeting new people:
Limit exposure to negative influences:



0 टिप्पणियाँ