| goinhindi.com |
मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम किया
मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम किया है। यह ख़िताब भारत ने 21 साल बाद जीता है। इसके पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। उनके पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने Miss यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था।
Who is Harnaaz Sandhu कौन है हरनाज संधू
हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली एक 21 वर्षीय मॉडल है। हरनाज ने चंडीगढ़ की शिवलीक पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की। चंडीगढ़ से ही उन्होंने ग्रेजुएशन भी किया। मिस यूनिवर्स अभी अपनी मास्टर की पढ़ाई पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में कर रही है।
| goinhindi.com |
हरनाज़ संधू कुछ सालों से फैशन इंडस्ट्री में भी है। हरनाज संधू पढ़ाई और मॉडलिंग के साथ ही साथ कुछ पंजाबी फिल्मों में भी देखी जा चुकी है। हरनाज़ ने, ' यारा दिया पू बांरा ' और बाई जी कुटांगे ' जैसी फिल्मों में काम किया है।
| goinhindi.com |
महज 21 साल की उम्र में हरनाज़ ने मॉडलिंग के कई कंपटीशन में भाग लिया और कई कंपटीशन जीत कर अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज़ संधू कई और खिताब अपने नाम कर चुकी है।
| goinhindi.com |
साल 2017 में हरनाज़ ने Times Fresh Face Miss Chandigarh का खिताब अपने नाम किया। वहीं साल 2018 में Miss Max Emerging Star, साल 2019 में Femina Miss India Punjab का टाइटल अपने नाम किया और अब 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर अपने देश और परिवार का सम्मान बढ़ाया। हरनाज संधू प्रियंका चोपड़ा से बहुत ज्यादा एस्पायर है और उनसे इंस्पिरेशन लेती है लाइफ में आगे बढ़ने के लिए।
| goinhindi.com |
हरनाज़ से पूछा गया यह सवाल
Top 3 Round में हरनाज़ से पूछा गया था ‘आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी ? '
इस सवाल पर हरनाज ने जवाब दिया,’ आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करने का। यह जानना कि आप यूनिक हैं यही आपको अच्छा बनाता है। दूसरे के साथ अपनी तुलना करना बंद करें और दुनिया में बहुत से इम्पोर्टेन्ट चीजे है उनके बारे में बात करें, बाहर जाइये अपने लिए बोलिए ,क्योकि आप अपने जीवन के लीडर हो। आप हो अपनी आवाज। मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए मैं यहाँ खड़ी हूं।
photo source- Instagram
0 टिप्पणियाँ