Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Miss Universe 2021 Winner: चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम किया खिताब

Miss Universe 2021 harnaaz sandhu
goinhindi.com 

मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब  चंडीगढ़ की  हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम किया

मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपने नाम किया है। यह ख़िताब भारत ने  21 साल बाद जीता है। इसके पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। उनके पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने Miss यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था। 


70 वां Miss Universe Pageant  इस साल इजराइल में 12 दिसंबर को समाप्त हुआ। 21 वर्षीय हरनाज़ संधू ने 79 अन्य Contestant को हराया जिसमें Runner-up Miss Paraguay Nadia Ferrei
और दूसरी Runner-up Miss South Africa Lelela Mswane शामिल है।

Miss Universe 2021 harnaaz sanshu
goinhindi.com


 Miss Universe 2020 की Winner Andrea Meza (Mexico) ने हरनाज़ संधू को Miss Universe का Prestigious Title का ताज पहनाया। इस साल Miss Universe 2021 Pageant  में उर्वशी रौतेला  जज किया साथ ही साथ दिया मिर्जा भी  इस समारोह का हिस्सा थी। 

Miss Universe 2021 harnaaz sanshu
goinhindi.com 

Who is Harnaaz Sandhu कौन है हरनाज संधू

 हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली एक 21 वर्षीय मॉडल है। हरनाज ने चंडीगढ़ की शिवलीक पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की। चंडीगढ़ से ही उन्होंने ग्रेजुएशन भी किया।  मिस यूनिवर्स अभी अपनी  मास्टर की पढ़ाई पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में कर रही है। 

Miss Universe 2021 harnaaz sanshu
goinhindi.com 

 हरनाज़ संधू कुछ सालों से फैशन इंडस्ट्री में भी है।  हरनाज संधू पढ़ाई और मॉडलिंग के  साथ ही साथ कुछ पंजाबी फिल्मों में भी देखी जा चुकी है।  हरनाज़ ने, ' यारा दिया पू बांरा ' और बाई जी कुटांगे ' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Miss Universe 2021 harnaaz sanshu
goinhindi.com

महज 21 साल की उम्र में  हरनाज़  ने मॉडलिंग के कई कंपटीशन में भाग लिया और कई कंपटीशन जीत कर अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स बनने से पहले  हरनाज़ संधू कई और खिताब अपने नाम कर चुकी है।

Miss Universe 2021 harnaaz sanshu
goinhindi.com 

साल 2017 में  हरनाज़  ने Times Fresh Face Miss Chandigarh का खिताब अपने नाम किया। वहीं साल 2018 में Miss Max Emerging Star, साल 2019 में Femina Miss India Punjab का टाइटल अपने नाम किया और अब 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर अपने देश और परिवार का सम्मान बढ़ाया। हरनाज संधू प्रियंका चोपड़ा से बहुत ज्यादा एस्पायर है और उनसे इंस्पिरेशन लेती है लाइफ में आगे बढ़ने के लिए
। 

Miss Universe 2021 harnaaz sanshu
goinhindi.com

हरनाज़ से पूछा गया यह सवाल 

Top 3 Round में हरनाज़  से पूछा गया था ‘आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी ? '

 इस सवाल पर हरनाज ने जवाब दिया,’ आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करने का। यह जानना कि आप  यूनिक हैं यही आपको अच्छा बनाता है। दूसरे के साथ अपनी तुलना करना बंद करें और दुनिया में बहुत से इम्पोर्टेन्ट चीजे है उनके बारे में बात करें, बाहर जाइये अपने लिए बोलिए ,क्योकि आप अपने जीवन के लीडर हो। आप हो अपनी आवाज। मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए मैं यहाँ खड़ी हूं। 

Miss Universe 2021|Harnaaz sandhu

photo source- Instagram


Read more 13 बातें जो लड़के वास्तव में सोचते हैं जब वे एक खूबसूरत लड़की को देखते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ