7 Psychological Tricks To Make People Like You | How to Make Anyone Instantly Like You in Hindi
हर इंसान चाहता है कि लोग उसे पसंद करें क्योंकि ये उसकी एक Emotional Need होती है। अगर किसी रीजन से आपको इसकी जरूरत ना हो फिर भी इस टॉपिक को समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि हम इंसान एक सोशल क्रिएचर हैं जिसे लाइफ में आगे बढ़ने के लिए सक्सेसफुल होने के लिए और नहीं तो बस अपनी लाइफ में खुश रहने के लिए लोगों से डिल तो करनी ही पड़ती है। तो बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है कि हमारी सोशल स्किल्स अच्छी हो।
ज्यादातर लोग बस इसलिए Successful नहीं होते कि वे बहुत Smart और Talented होते हैं बल्कि उनका Social Skills और लोगों को उन्हें पसंद करना होता हैं।
Fact ये है कि बहुत से लोग फ्रेंडशिप, रिलेशनशिप बिजनेस या मिलजुल के काम करना यह सब तो दूर की बात है, वे उन लोगों से बात भी नहीं करना चाहते जिसे वे पसंद नहीं करते।
आपने यह नोटिस जरूर किया होगा कि कोई भी इंसान उस व्यक्ति का काम पहले करता है या उस व्यक्ति की बात मानता है जिसे वह पसंद करता है।
तो आज हम ऐसे Technique को समझते हैं जिसके इस्तेमाल से कोई भी इंसान आप को लाइक करने लगेगा और इससे आपका सोशल स्किल्स भी डेवलप होगा।
(Tag: how to make others like you, how to make people like you instantly, how to make anyone instantly like you, how to get people like you, how to be more likeable, make people like you immediately, personality development, psychological tricks, how to accept anyone, how to impress anyone)
1. Become Genuinely Interested in Other People
सही मायनों में अपना इंटरेस्ट या दिलचस्पी दिखाना। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें और अगर आप सच्ची दोस्ती कायम करना चाहते हैं तो इस प्रिंसिपल को हमेशा ध्यान में रखें। अगर हम किसी का सच्चा दोस्त बनना चाहते हैं तो हमें पूरी लगन से उनके लिए वक्त के साथ-साथ अपना मन भी इन्वेस्ट करना होगा और अपने स्वार्थ को परे रखना होगा।
अगर आप ऐसा करते हैं तो लोगों को लगेगा आप उन्हें बहुत Values दे रहे हैं, आप उनमें इंटरेस्टेड है। आपको बस सामने वाले इंसान को बारीकी से सुनना है उनमें बड़ी दिलचस्पी दिखानी हैं। क्योंकि आप उन्हें अहमियत देते हैं तो वो आपको भी अच्छा रिस्पांस देने लगते हैं।
Read More.
How to Set Smart Goal | अपना लक्ष्य कैसे निर्धारित करे
2. Always Remember Person's Name
हर इंसान के लिए उसके नाम की आवाज एक Sweetest Sound होती है चाहे उसे किसी भी लैंग्वेज में लिए जाए। क्योंकि नाम की वजह से ही हम एक दूसरे से अलग होते हैं। नाम हर इंसान की पहचान होती है और अगर हम किसी को उसके नाम से बुलाते हैं तो यह ज्यादा कारगर साबित होता है। यह प्रिंसिपल आप अपने से नीचे तबके के साथ आजमा सकते हैं जैसे ड्राइवर, वेटर या ऑफिस के कर्मचारी। अपना नाम सुनना हर किसी को पसंद होता है। आप जब भी किसी से बात करें तो बीच-बीच में उसका नाम लेते रहें । ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को अच्छा लगता हैं और वो आपको पसंद भी करता हैं ।
3. Talk In Terms of Other Person's Interest.
दूसरे इंसान के इंटरेस्ट की बातें करना
अगर आप दूसरे लोगों को बीना बोर किए ज्यादा देर तक बात करना चाहते हैं तो हमेशा दूसरे इंसान के इंटरेस्ट के बारे में बात करें। आप अपने इंटरेस्ट के बारे में बात ना करें जब आप दूसरे के Interest के बारे में बातें करेंगे तो आपकी बातें और ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाएगी और काफी देर तक चलेगी।
जैसे हम अगर किसी से पहली बार मिलते हैं और सिर्फ अपने बारे में ही बात करते जाते हैं तो इससे उस इंसान का इंटरेस्ट धीरे-धीरे कम होता जाएगा लेकिन अगर हम उस इंसान के उसके इंटरेस्ट के बातें करते हैं तो आपके साथ उस इंसान को भी आपसे बात करने में मजा आएगा।
4. Be a Good Listener, Encourage Other to Talk About Themselves
अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो आप जब भी किसी से बात करते हैं तो आपको सामने वाले की बातों पर बहुत ध्यान से सुनना चाहिए। आपको उसके बारे में बात करने के लिए इनकरेज करना चाहिए क्योंकि आप जिस से भी बात करेंगे उसके लिए उसकी बातें दूसरे किसी भी बातों से इंपॉर्टेंट और इंटरेस्टिंग होगी। उसके दांत का दर्द ज्यादा इंपोर्टेंट है इस बात से कि अफ्रीका में रोज लोग भूख से मर रहे हैं क्योंकि सबको अपने बारे में बातें करना और सुनना अच्छा लगता है। जब आपसे कोई बात करें इस बात का ध्यान रखें कि आप सिर्फ अपने बारे में बात ना करें आप सामने वाली की बातों को अच्छे से सुने और ज्यादा उसके बारे में बात करे ना कि अपने बारे में ।
यह एक अच्छे Listener और एक जेंटलमैन की निशानी है।
5. Make Other Person Feel Important
लोगों को अहमियत दीजिए और उन्हें फील कराएं कि वह कितना खास है ।
हर इंसान दूसरे से अपने आप में किसी एक चीज में अच्छा समझता ही है तो अगर आप वो एक चीज देखकर उसे Genuinely Complement दोगे तो Surely वो इंसान आपको पसंद करने लगेगा क्योंकि ये उसे Important Feel कराएगा।
हमने अभी और पहले जितने पॉइंट बताए थे वह सारे इस पॉइंट को कहीं ना कहीं मैच करते हैं जैसे लोगों के नाम याद रखना, उनकी बातें ध्यान से सुनना, उन्हें ज्यादा बातें करने देना, उनके इंटरेस्ट की बातें करना है यह सारी चीजें लोगों को इंर्पोटेंट फील कराती है।
आज बहुत ही कम लोग हैं जो दूसरे को इंपॉर्टेंट फील कराने का एफर्ट लेते हैं तो अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको पसंद करें तो आप Genuinely उन्हें पसंद करें और उन्हें इंपॉर्टेंट फील करायें। यही सबसे पावरफुल टेक्निक है ये आपको भी अच्छा फील करायगी और दूसरों को भी।
6. Ask People to Do a Small Favor For You
इस Technique को Benjamin Franklin Effect कहते हैं। आप किसी से छोटे-छोटे हेल्प मांग सकते हैं जैसे अगर आप किसी रेस्टोरेंट में बैठे हैं तो आप किसी से कह सकते हैं Hey Can you pass this salt please. इससे उनका Sub Conscious Mind सोचेगा वो आपको लाइक कर रहे हैं क्योंकि वह आपके लिए फेवर कर रहे हैं।
(Tag: how to make others like you, how to make people like you instantly, how to make anyone instantly like you, how to get people like you, how to be more likeable, make people like you immediately, personality development, psychological tricks, how to accept anyone, how to impress anyone)
7. Energy Connects
मान लीजिए आप किसी सोशल गैदरिंग में हैं जैसे फ्रेंड्स की बर्थडे पार्टी या जस्ट College Friends इकट्ठे हुए हो और आप देखते हैं कि सामने से एक आदमी आता है वो हर तरफ देखता है उसके बाद किसी कोने में बैठ कर इधर-उधर देखता है उसके बाद अपने फोन में बिजी हो जाता है। अब एक और आदमी आता है इस्माइल करता है सब से मिलता है,जोक शेयर करता है अपने आस-पास Positive And Happy Energy रखता है तो आपको क्या लगता है किसी और पार्टी में लोग किस से मिलना पसंद करेंगे। Of course लोग दूसरे इंसान से मिलना पसंद करेंगे। तो आपको भी वह दूसरा इंसान बनना है नेक्स्ट टाइम आप जब भी किसी Social Gathering में जाए तो ऐसा करने की कोशिश करें।
Read More.
How to Set Smart Goal | अपना लक्ष्य कैसे निर्धारित करे
Atomic Habits Book Summary in Hindi By James क्लियर
12 rules of life by Jordan Peterson book summary in Hindi
13 बातें जो लड़के वास्तव में सोचते हैं जब वे एक खूबसूरत लड़की को देखते हैं
म्यूच्यूअल फंड क्या है? (What is Mutual fund in Hindi)
PUBLIC PROVIDENT FUND (PPF)

.jpg)
.jpg)


0 टिप्पणियाँ